logo

जेसीबी से काम कराकर मार रहे हैं मजदूरों का हक मनरेगा। पिछोर। पिछोर जनपद पंचायत के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत रूप

जेसीबी से काम कराकर मार रहे हैं मजदूरों का हक मनरेगा।

पिछोर। पिछोर जनपद पंचायत के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत रूपेपुर में मजदूरों की जगह मशीनों से खुले आम कार्य किया जा रहा है। गांव के मजदूर मजदूरी करने के लिए अन्य जिला व प्रदेशों में भटक रहे है। जिम्मेदारों ने अपने कमीशन के चक्कर मे ग्राम के सरपंच सचिवों को खुली छूट दे रखी है। जिससे सरपंच-सचिव मिलकर ग्राम पंचायत में बनने वाले कंटूटेंच निर्माण, सड़क निर्माण, चैक डैम जैसे कई अन्य कार्य मशीनों से करा रहे है। इसके बाद मस्टर में अपने चहेतों को फर्जी मजदूर दर्शाकर उनके खातों में मजदूरी के पैसे डालकर निकाल कर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे है।
ग्राम पंचायत रूपेपुर में सरपंच-सचिव की सांठगांठ से भरे जा रहे फर्जी मस्टर
जेसीबी से बनाये जा रहे हैं कंटूटेंच के गड्डे
पिछोर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रूपेपुर में नरेगा योजना के अंतर्गत गांव में कंटूटेंच निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि निर्माण कार्य में साफ तौर पर जेसीबी मशीन के चलने के निशान हैं यही वजह है कि मजदूर बगैर रोजगार के अपने घर पर हाथ पर हाथ धरे हुए बैठे हुए हैं।
खास बात तो यह है कि मामले की जानकारी बड़े अफसरों को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और जिम्मेदार मौन हैं. ऐसे में पिछोर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रूपेपुर के सरपंच-सचिव मनरेगा की राशि को ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं। शिवपुरी जिले की पिछोर जनपद पंचायत में सरपंच-सचिव की मनमानी के चलते मनरेगा सहित शासन की अन्य योजनाओं में जमकर घालमेल किया जा रहा है. प्रदेश शासन ने जिला पंचायत व जनपद पंचायत के अफसरों को साफ निर्देश दिए थे कि गांव के मजदूरों को अपने गांव में ही मनरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जाए, जिससे कि उनको रोजगार के लिए न भटकना पड़े, लेकिन पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत रूपेपुर के सरपंच-सचिव ने ब्लॉक के सब इंजीनियरों के साथ मिलकर न सिर्फ मशीन से काम कराकर मजदूरों को रोजगार नहीं दिया बल्कि सरकार द्वारा जारी की गई राशि में जमकर घालमेल करते हुए शासन की मंशा पर पलीता लगा दिया। सरपंच-सचिव ने सब इंजीनियरों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत मनरेगा के तहत आने वाले पूरे बजट को ठिकाने लगाने में लगे हैं। पिछोर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सब इंजीनियरों ने कमीशन के फेर में ग्राम पंचायत के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए मोहर लगा दी। पिछोर की पंचायतों में सरपंच सचिवों ने सब इंजीनियरों के साथ मिलकर जो घोटाला किया है।इन मामलों में सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देकर भ्रष्ट अफसरों को पनाह दी जा रही है. ऐसे में सरपंच-सचिव मनरेगा की राशि को खुर्दबुर्द करने में जुटे हुए हैं रूपेपुर पंचायत में मजदूरों की जगह मशीनों से कराया जा रहा है कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पंचायतों के माध्यम से मजदूरों को मजदूरी दिलाने के लिए मनरेगा में लाखों रुपए की राशि मंजूर कर दी, लेकिन पिछोर की ग्राम पंचायत रूपेपुर में मजदूरों की जगह मशीनों से काम कराया जा रहा है, जिससे मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है

इनका कहना है

मुझे पता नहीं है में दो तीन दिन से बाहर हू और मुझे फोन आया था तो मुझसे बोला की जेसीबी तो थोड़ी देर के लिए चलने गई थी।

रामप्रकाश लोधी पंचायत सचिव

7
14721 views
  
1 shares